/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/15/vaccine-1602758526.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अगले कुछ महीनों में कोविड-19 का टीका मिलने की उम्मीद जगाई है। उनका कहना है कि देश अगले छह महीने में लोगों को टीका उपलब्ध कराने की स्थिति में होना चाहिए। उन्होंने ये बात इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन्स एंबुलेंस की वार्षिक आम बैठक के दौरान कही।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ युद्ध में कोविड-19 गाइडलाइंस का शक्ति से पालन करना होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहना होगा। इसके साथ ही हर्षवर्धन ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने अपने रक्त केंद्रों के जरिए यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं कि जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की कोई कमी न पड़े।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बृहस्पतिवार को कोरोना के खिलाफ उच्च स्तरीय तैयारियों और निरंतर निगरानी की आवश्यकता रेखांकित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को सीरो सर्वेक्षण के साथ-साथ जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। दरअसल, पीएम ने कोविड-19 वैक्सीन विकसित किए जाने व जांच तकनीक के साथ-साथ संपर्कों की पहचान, दवा और इसके उपचार इत्यादि की समीक्षा के लिए आयोजित की गई बैठक के दौरान ये बातें कहीं। इसके अलावा पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, सहित कई वरिष्ठ वैज्ञानिक और अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ अब सुधर रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में अमेरिका और ब्राजील से कम मौत हुई हैं। अपने देश में बीते दिन कोरोना से 680 संक्रमितों की जान गई, जबकि अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 970 और 716 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इससे पहले हर दिन भारत में ही सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े आ रहे थे, लेकिन भारत में अब कोरोना पर नियंत्रण में होता दिख रहा है। हालांकि सबसे ज्यादा मामले अब भी हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |