सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग (Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamag) उर्फ पीएस गोले (P S Golay) ने सोमवार को दक्षिण सिक्किम के नामची स्थित भाइचुंग स्टेडियम (Bhaichung Stadium) का निरीक्षण किया। नामची स्थित नव निर्मित भाइचुंग स्टेडियम का 20 अक्टूबर को देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति 20 अक्टूबर बुधबार को दो दिवसीय सिक्किम दौरे पर आ रहे है। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री पीएस गोले (Chief Minister PS Golay) सोमवार को नामची पहुंचे।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) बुधबार सुबह को बागडोगरा से नामची प्रस्थान करेंगे। वह नामची में भाइचुंग स्टेडियम (Bhaichung Stadium) के उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उद्घाटन के बाद उप राष्ट्रपति दक्षिण सिक्किम के जोरथाग में निर्मित होने वाले जिम्नाजियम हॉल की वर्चुअल आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर राज्य  के पर्वतारोही और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को अभिनंदित किया जाएगा। कार्यक्त्रम को राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग (Chief Minister Prem Singh Tamag), शिक्षा तथा खेल मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा (Sports Minister Kunga Nima Lepcha) और युवा तथा खेल विभाग के सचिव राजू बस्नेत भी संबोधित करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति राजधानी गंगटोक (Capital Gangtok) स्थित राजभवन पहुंचेंगे।

जानकारी के मुताबिक राजभवन में उप राष्ट्रपति सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष व खेल की प्रतिभाओं, शिक्षक आदि से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राज्यपाल गंगा प्रसाद भी मौजूद होंगे। इसके साथ ही 20 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति राजभवन परिसर में अवस्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही यहा सास्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

21 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) गंगटोक स्थित सम्मान भवन से सिक्किम राज्य विश्वविद्यालय का वर्चुअल माध्यम से आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह सिक्किम सरकार (Sikkim Government) के द्वारा एमजी मार्ग में आयोजित अमृत महोत्सव में मुख्य अतिथि रहेंगे। जानकारी के मुताविक उपराष्ट्रपति नाम्ग्याल इंस्टीट्यूट ऑफ टिबिटोलोजी का भी निरीक्षण भ्रमण करेंगे।

नामकरण प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी भाइचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) के नाम पर किया गया है। वह भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान (Indian football team captain) भी रहे है। इस समय वह सक्त्रिय राजनीति में है। वह 1995 में भारतीय वरिष्ठ फुटबॉल टीम का हिस्सा बने थे। उन्होंने साल 2011 में फुटबॉल से संन्यास लिया था। भाइचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) के नाम पर साल 2010 में ही यह स्टेडियम निर्माण कार्य आरंभ किया गया था।