भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा पर तनाव जारी है। पिछले साल जून में भारतीय सेना के साथ हिंसक झड़प के बाद बॉर्डर एरिया में चीनी गतिविधियां काफी बढ़ गईं हैं। इस बीच सैटेलाइट तस्वीरों से सिक्किम के नाकू ला के पास नई सड़कों के निर्माण और नई पोस्ट का पता चला है। हाल ही में इस क्षेत्र में भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ गई थी। दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई। हालांकि, स्थानीय कमांडरों द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार इस मसले को हल कर लिया गया।

बता दें कि नाकू ला के उत्तर में स्थित क्षेत्र, डोकलाम में 2017 के विवाद के बाद पहली बार यहां चीनी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई। लद्दाख स्टैंडऑफ का विश्लेषण करने वाले सैटेलाइट तस्वीरों से पीएलए की मंशा को समझा जा सकता है। 

जून 2020 और सितंबर 2020 तक की सैटेलाइट तस्वीरों की तुलना में स्पष्ट रूप से नाकू ला के पास चीनी क्षेत्र में निर्मित नई सड़कें दिखाई देती हैं। इन तस्वीरों से चीनी कंस्ट्रक्शन का पता चलता है। 

सैटेलाइट तस्वीरों में किलेबंदी जैसी सरंचना नजर आ रही है, जिसे सीमा के करीब के क्षेत्र में भी देखा जाता है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ये स्पॉट अस्थायी शेल्टर हो सकते हैं। इन्हें सैन्य वाहनों को पार्क करने के लिए यूज किया जा सकता है।

चीन नाकू ला से उत्तर-पूर्व में लगभग 30 किमी की दूरी पर एक बड़ी सैन्य चौकी बनाता हुआ भी दिखाई दे रहा है।