सिक्किम पुलिस ने गुरूवार को दिनभर पूर्वी जिले के के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त कर संलग्न एक पुलिस अधिकारी सहित कुल पाच लोगों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को राजधानी गंगटोक में डी आई जी रेंज प्रवीन गुरुंग, पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक डाक्टर शिव प्रसाद यालासरी, सिंगताम थाना प्रभारी संत कुमार गुरुंग ,गंगटोक के पी आई राजीव रामुदामु की ओर एक पत्रकार वार्ता में उक्त विषय का खुलासा किया। 

पूर्वी जिले के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम द्वारा सिक्किम प्रवेश कर चुकी एक वाहन में तलाशी अभियान चलाया। जहां से 23760 कैम्सुल स्पेमोप्रोक्सिवन, 2000 बलेट एन टेन ,457 बोतल कफ सिरप सहित 52 ग्राम ब्राउन सुगर जब्त किया। दिन भर इसी आधार में छापेमारी चली जिसके अंतर्गत फिर कल शाम को सामदोंग बस्ती के एक घर से 3684 केप्सूल स्पेमोप्रोक्सीवन ,380 टेबलेट एन टेन ,21.24 ग्राम ब्राउन सुगर सहित एक लाख तीस हजार रूपया नगद बरामद किया। इस दिन बरामद किये गए नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य 12 लाख रूपया बताया गया है। 

इसके साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पाचो दोषियों पर भारतीय दंड संहिता के एन डी पी एस और सिक्किम एंटी ड्रग्स एक्ट 2006 अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अधिकारी जो इस अवैध व्यापार के एक सरगना के रूप में माना गया है। उस पर कानूनी कारवाही के अलावा पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई है। गुरूवार को जब्त किये गए नशीले पदार्थ का जखीरा अभी तक से सबसे बड़े जखीरा के रूप में रहने बारे पुलिस विभाग की ओर से जानकारी दी गई है।