/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/20/1-1629466921.jpg)
सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 82 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,157 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 364 पर बनी रही।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,706 है जबकि अब तक राज्य में 26,807 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे मे दक्षिण सिक्किम जिले में 31 , पश्चिम सिक्किम और पूर्वी सिक्किम में 25-25 तथा उत्तरी सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया। सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 846 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गयी और अबतक राज्य में 2,23,097 जांच हो चुकी हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |