राज्य में कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए के चैन ब्रेक करने के लिए लगातार लाकडाउन को बढ़ाया जा रहा है। ताकि इस अवधि में कोरोना संक्रमण पर रोक लग सके। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए लाकडाउन पर लाकडाउन लगा रही है लेकिन कोरोना के संक्रमण मामले भी बढ़ते जा रहे है। 

रविवार को भी राज्य में कोरोना के 264 नये मामले सामने आए है। इसके साथ ही कोरोना के कारण तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। राहत की खबर यह है कि आज 130 लोग स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में वापस आए है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 1207 लोगों ने कोविड जाच कराई थी, जिसमें 264 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नये संक्रमितों में पूर्व जिला से 123, पश्चिम जिला से 56, दक्षिण जिला से 79 और उत्तर जिला से 06 लोग शामिल है। 

इनके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 3961 पहुंची है। कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी 250 पहुंची है। जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 15 हजार 171 और स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 हजार 746 पहुंची है।