सिक्किम (Sikkim) में रविवार को कोविड-19 के 13 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,667 पर पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग (Health department) ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 388 पर बनी हुई है। संक्रमण के नए मामलों में से छह पूर्वी सिक्किम, पांच पश्चिमी सिक्किम और दो दक्षिण सिक्किम से सामने आए।

राज्य में अब 268 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 30,694 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 292 नमूनों की जांच की गयी।