/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/10/1-1633857044.jpg)
जनसंख्या और भौगोलिक आधार पर छोटा दिखने वाला सिक्किम (sikkim) कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में देश के कई राज्यों के मुकाबले आगे है। सूबे में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। दूसरी डोज (2nd dose) भी तीन चौथाई से ज्यादा लोगों को लगाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सोनाम भूटिया ने बताया कि सिक्किम में सभी पात्र लोगों को पहली डोज लगा दी गई। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर केंद्र ने सूबे को वैक्सीनेशन के लिए पांच लाख 17 हजार लोगों का लक्ष्य दिया था। इसे गत 25 सितंबर को ही पूरा कर लिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22,355 स्वास्थ्यकर्मियों, 32,384 अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं, 45 साल और इससे अधिक आयु वर्ग के 306,496 लोगों और 18 से 44 साल आयु वर्ग के 570,519 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। पहली डोज का वैक्सीनेशन 100.82 प्रतिशत (इसमें बिना आइडी कार्ड के लोग भी शामिल हैं) रहा। दूसरी डोज का कार्य भी 79.48 प्रतिशत पूरा हो गया है। दूसरी डोज भी जल्द सभी पात्र लोगों को लगा दी जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |