/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/24/free-4g-sim-card-1611473284.jpg)
Republic Day Offer के तहत अब आप BSNL का 4जी सिम कार्ड फ्री में ले सकते हैं जिसके लिए एक तरीका है। टेलिकॉम कंपनी इससे पहले यह ऑफर चुनिंदा टेलिकॉम सर्किल्स के लिए यह ऑफर लाई थी। इस बार भी ऑफर पहले वाला ही है लेकिन इस बार केरल सर्किल में रह रहे यूजर्स इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि बीएसएनएल के 4जी सिम कार्ड की कीमत आमतौर पर 20 रुपये होती है लेकिन बीएसएनएल कुछ शर्तों के साथ इसे मुफ्त दे रही है। ध्यान रहे कि यह ऑफर 31 जनवरी 2021 तक ही है।
BSNL ने कहा है कि केरल में रह रहे यूजर्स 31 जनवरी 2021 तक फ्री में नया 4जी सिम कार्ड पा सकते हैं। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो बीएसएनएल पर अपना नंबर पोर्ट कराने की सोच रहे हैं।
यह प्रमोशनल ऑफर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो 100 रुपये या ज्यादा के फर्स्ट रिचार्ज कूपन के साथ सब्सक्राइब करेंगे। इसका मतलब है कि 100 रुपये वाले एफआरसी के साथ रिचार्ज करने वाले किसी भी ग्राहक को नया 4जी सिम कार्ड बिना किसी अतिरिक्त शुल्क मिल जाएगा।
कुछ दिनों पहले बीएसएनएल ने यही ऑफर चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल्स में रहने वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। यह ऑफर 8 जनवरी 2021 को एक्सपायर हो गया था। अब सीमित समय के लिए यह ऑफर केरल यूजर्स के लिए है जो फ्री में सिम कार्ड खरीद सकते हैं।
ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
केरल सर्किल में एमएनपी पोर्ट-इन या नए ग्राहक पास मौजूद बीएसएनएल स्टोर या बीएसएनएल रिटेलर शॉप पर जाकर फ्री 4जी सिम कार्ड पा सकते हैं। ध्यान रखे कि सिम कार्ड पाने के लिए यूजर्स को सभी जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे। बीएसएनएल का 4जी सिम कार्ड खरीदने के अब कई फायदे मिल रहे हैं। कंपनी ने यूजर्स के लिए वॉइस कॉलिंग लिमिट हर दिन 250 मिनट से हटाकर अनलिमिटेड कर दी है। यानी अब किसी तरह की एफयूपी लिमिट नहीं है। इसके अलावा कंपनी हर प्रीपेड प्लान के साथ 100 एसएमएस भी हर दिन ऑफर कर रही है।
हाल ही में बीएसएनएल ने रिपब्लिक डे आॅफर के तहत 398 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 30 दिनों के लिए 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |