गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी आने वाले हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि शाह 25 मई को 45,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, जिन्हें राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती किया गया था। 

यह भी पढ़ें: 2,000 रुपये के नोट कैसे बदलें? जानें सीमा, जानिए पूरी प्रक्रिया के साथ अन्य सभी विवरण

बता दें कि राज्य में 45,000 हजार युवाओं का चयन विभिन्न विभाग में भर्ती के लिए किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें: ये है मोदी स्टाइलः आपको भनक भी नहीं लगी और 5 साल से हो रही थी 2000 के नोट को बंद करने की प्लानिंग

इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान शाह नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले शाह 26 मई को कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।