/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/02/Tripura,-meghalaya,-nagaland-assembly-election-results-1677722927.png)
नई दिल्ली। आज त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनावों के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं और वोटों की गिनती जारी है. आपको बता दें कि त्रिपुरा मे विधानसभा 60 सीटें हैं जहां सभी पर मतदान हुआ था. वहीं, नगालैंड में भी 60 विधानसभा सीटें हैं जहां 59 सीटों पर मतदान हुआ. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहां पर भाजपा का प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया. जबकि, मेघालय में 60 विधानसभा सीटें हैं जहां 59 सीटों पर वोटिंग हुई क्योंकि, यहां एक प्रत्याशी का चुनावों के दौरान निधन हो गया था. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर के 'चाणक्य' का बड़ा दावाः तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी भाजपा
त्रिपुरा में खिलेगा कमल
एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में एकबार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है. कहा जा रहा है कि बीजेपी यहां भारी जीत के साथ वापसी करेगी. राज्य की कुल 60 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों पर भाजा ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है. यहां परर कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौता हुआ था जिसके तहत वाम मोर्चा 43 सीट और कांग्रेस ने 13 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस और लेफ्ट ने 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है.
यह भी पढ़ें : मणिपुर सरकार का बड़ा फैसलाः नदी किनारे अब मशीनों के जरिए नहीं होगा खनन
मेघालय में NPP करेगी कमाल
पिछले विधानसभा चुनाव में मेघालय में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थी और सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन वो बहुमत से दूर रह गई थी. इस बार इस राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी के सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. यदि ऐसा हुआ तो एनपीपी एकबार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. मेघालय के पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले में जिलाधिकारी ने धारा-144 लागू की है.
नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की वापसी
आपको बता दें कि नगालैंड में पिछले विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. बाद में बीजेपी और एनडीपीपी ने जनता दल यूनाइटेड और कुछ अन्य दलों के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई थी. इस बार यहां माना जा रहा है कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन वापसी करेगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |