
बिहार वैसे तो कोरोना का हॉटपॉइंट बन गया था लेकिन काफी सुरक्षा करने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चौंकेने वाली खबर सुनाई। इन्होंने कहा कि देश के 47 जिलों को कोरोनामुक्त घोषित किया जा चुका है। जिसमें बिहार का गोपालगंज जिला भी शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के लखीसराय व भागलपुर को भी कोरोना मुक्त घोषित किया गया है।
सरकार ने एहतियात बरते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कुल 718 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे। और सभी संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सभी संदिग्धों ने प्रशासन के बनाए गए अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों पर 14 दिन का आइसोलेशन में रखा। पूरी तरह खतरे से बाहर होने के बाद इनको क्वारंटाइन सेंटरों से छुट्टी दे दी गयी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |