
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए रेलवे में बंपर भर्ती निकली हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अप्रेंटिस के 5636 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. उम्मीदवार 30 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को एनएफआर की आधिकारिक साइट nfr.indianrailways.gov.in पर विजिट करके आवेदन करना होगा. चलिए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जानेंगे कि वैकेंसी के लिए कितनी योग्यता और आयु सीमा चाहिए.
पूर्वोत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास युवाओं से आवेदन मांगे हैं. इसके लिए रेलवे द्वारा न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़े : Numerology Horoscope: 22 जून को इन तारीखों में जन्मे लोगों को मिलेगा मान-सम्मान , धन में होगी वृद्धि
भर्ती के लिए योग्यता
1. 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या उसके समकक्ष डिग्री में पास होना चाहिए.
2. आईटीआई की डिग्री होनी भी आवश्यक है.
जानें कितनी चाहिए आयु सीमा
1. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए.
2. अधिकतम उम्र 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
जानें क्या है भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक इकाई में मेरिट सूची मैट्रिक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत + उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
जानें कैसे कर पाएंगे आवेदन?
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
चरण 2: 'एनएफआर भर्ती 2022' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: आवश्यक विवरण भरें और उल्लिखित आकार के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
चरण 4: एक बार पंजीकरण फॉर्म की जांच करें और सबमिट करें.
चरण 5: भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट सहेजें और लें.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |