/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/05/21/01-1684637870.jpg)
असम सरकार ने स्कूली शिक्षकों के लिए ड्रेस संबंधी नियम तय करते हुए कहा है कि कुछ शिक्षकों को ऐसे कपड़े पहनने की ‘आदत’ है जो सार्वजनिक रूप से स्वीकार्य नहीं लगते। अधिसूचना में कहा गया है कि शिक्षकों को सौम्य रंग वाला ‘औपचारिक’ ड्रेस पहनकर ही क्लास में पढ़ाने का काम करना चाहिए और उन्हें ‘पार्टी’ आदि में पहने जाने वाले ड्रेस नहीं पहनने चाहिए।
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को आएंगे गुवाहाटी, CM हिमंता ने दी जानकारी
शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने आदेश साझा करते हुए लिखा कि मैं स्कूल के शिक्षकों के लिए ड्रेस संबंधी नियमों के बारे में स्पष्टता के लिए अधिसूचना साझा कर रहा हूं। असम सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि यह देखा गया है कि कुछ शिक्षकों को ‘अपनी पसंद की ड्रेस पहनने की आदत होती है जो कभी-कभी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार्य नहीं लगते।
ये भी पढ़ेंः जुमोनी राभा की मौत का रहस्य: चार पुलिस अधिकारी को मुख्यालय में तलब किया
निर्धारित किए ड्रेस नियम के मुताबिक पुरुष शिक्षकों को ‘औपचारिक’ परिधान ही पहनना चाहिए, जिसमें ‘फॉर्मल’ शर्ट-पैंट स्वीकृत परिधान है। वहीं महिला शिक्षकों को ‘सलवार सूट/साड़ी/मेखेला-चादर’ पहना चाहिए, न कि टी-शर्ट, जींस और लेगिंग जैसी ड्रेस। शिक्षकों से कहा गया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |