मैरंग (मेघालय)। मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख मितबाह लिंगदोह ने सोमवार को पूर्वी पश्चिम खासी पवर्तीय जिले में मैरंग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह इस सीट से चौथी बार चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: Air Vistara को भारी पड़ा पूर्वोत्तर भारत की अनदेखी करना, DGCA ने इसलिए ठोका रिकॉर्ड जुर्माना

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि विपक्ष के नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा, उनकी पत्नी डी डी शिरा, भाई जेनिथ एम संगमा और बेटी मियानी डी शिरा ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। ये सभी पश्चिमी गारो पवर्तीय जिले से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें: HAL : भारत में शुरू हुई एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, सिर्फ एक साल में तैयार होंगे इतने हेलीकॉप्टर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य विन्सेंट एच. पाला ने सुतंगा सैपुंग विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। मतगणना दो मार्च को होगी।