शिलांग। मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक (एएल हेक) ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। 

यह भी पढ़ें: HAL : भारत में शुरू हुई एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, सिर्फ एक साल में तैयार होंगे इतने हेलीकॉप्टर

नामांकन-पत्र दाखिल करने के लिए राजधानी शिलांग स्थित ट्राइबल रिजर्व नंबर 14, पिथ्रुमाखरा तक भाजपा उम्मीदवार ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ विशाल जुलूस निकाला। हेक ने जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन-पत्र जमा किया। इस दौरान समर्थकों ने जमकर भारत माता की जय के साथ नारेबाजी की। 

नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतेंद्र सिंह और उम्मीदवार एएल हेक ने कहा कि मेघालय में कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश की जनता ने भ्रष्ट एनपीपी को उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया है। 

यह भी पढ़ें: Air Vistara को भारी पड़ा पूर्वोत्तर भारत की अनदेखी करना, DGCA ने इसलिए ठोका रिकॉर्ड जुर्माना

उन्होंने दृढ़ता से कहा कि इस बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एनपीपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित करने और मेघालय के निर्माण में बाधक बनी है। इसलिए राज्य की जनता इस सरकार को बेदखल करने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएगी।