पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले के एक श्मशान घाट में एक मैटाडोर कार में सवार 20 से अधिक लोग उस समय जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। मैटाडोर कार सड़क के किनारे खड़ी एक पत्थर से लदी लॉरी से टकरा गई, जिससे 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच, दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने लोगों की मौत पर दुख जताया है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने कहा, “नादिया जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के बाद नदिया जिले में 18 लोगों की मौत और 5 अन्य के घायल होने की खबर से गहरा दुख हुआ।”

सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार पीड़ितों के परिजनों को हर आवश्यक सहायता और सहायता देगी।"