त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड (टीएसईसीएल) ने राज्य नियामक आयोग से अपने राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए बिजली शुल्क में वृद्धि की मांग की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 2014 से शुल्क नहीं बढ़ा है, जिससे राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली निगम भारी घाटे में है।

ये भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार का त्रिपुरा पर राज करने वाले शाही परिवार पर तीखा हमला

टीएसईसीएल के प्रबंध निदेशक देबाशीष सरकार ने बताया कि प्राकृतिक गैस की कीमत में पिछले एक वर्ष में औसतन 196 प्रतिशत वृद्धि हो चुकी है और समान पारेषण लागत की शुरुआत ने निगम की राजकोषीय स्थिति को प्रभावित किया है। 

ये भी पढ़ेंः WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग लेकर माकपा का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि जहां असम जैसे बड़े राज्यों के लिए समान पारेषण लागत अच्छी है, वहीं यह मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे छोटे राज्यों को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि अगर चालू वित्त वर्ष में भी शुल्क में बदलाव नहीं हुआ तो निगम को 1,100.60 करोड़ रुपये का घाटा होगा।