
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने रविवार को रूसी नागरिकों से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के विरोध में सड़कों पर उतरने की अपील की। जेलेंस्की ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा, 'रूस के नागरिकों- आपके लिए, यह न केवल यूक्रेन में शांति के लिए संघर्ष है बल्कि यह आपके देश के लिए एक लड़ाई है।'
उन्होंने कहा, 'अगर आप अभी चुप रहेंगे, तो बाद में आपकी गरीबी ही आपके लिए बोलेगी। और केवल दमन ही जवाब देगा।' उन्होंने कहा कि यूक्रेनी जनता की तरह रूसियों को 'जीवन और गुलामी के बीच' एक विकल्प का सामना करना पड़ सकता है।
इससे पहले राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी सेना देश के काला सागर तट पर स्थित ओडेसा शहर पर बमबारी करने की तैयारी कर रही है। एक टेलीविजन संबोधन में उन्होंने कहा, 'ओडेसा के खिलाफ रॉकेट? यह एक युद्ध अपराध होगा।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |