/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/26/zeenat-aman-1677386716.png)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सितारों की शादियां हमेशा से ही लोगों की बीच चर्चा का विषय रही है। क्योंकि कुछ सितारों की जोड़ी शादी के बाद आज भी लगातार चल रही है, लेकिन ज्यादातर सितारों की शादियां सफल नहीं रही. इसके पीछे के कारणों को लेकर दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है। जीनत अपनी खुद की जिंदगी में काफी ज्यादा वॉयलेंस और तनावपूर्ण माहौल झेल चुकीं हैं। उन्होंने कहा कि हर एक का सफर अलग होता है, एक शादी में रहकर लगातार परेशान होते रहने से शादी नहीं करना बेहतर है ।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में इस एक्टर ने की थी धांसू एंट्री, कुत्तों की वजह से ले लिया पत्नी से तलाक
इसलिए नहीं चली स्टार्स की शादियां
जीनत अमान ने कहा है कि कहा जाता है कि शादियां ऊपर आसमानों में बनती हैं। यदि उनको चलना है तो जरूर चलेगी, क्योंकि कोई चीज हमारे नसीब में नहीं थी, इसलिए वह नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं बहुत खुश हूं। जीनत ने स्टार्स की शादी में होने वाले कॉम्पलिकेशन्स के बारे में भी बताया है
शादी चलाने के लिए कड़ी मेहनत
जीनत ने कहा है कि एक चीज जो लोग नहीं समझते हैं वो ये है कि जब कलाकार शादी करते हैं, तो वो अपनी शादियों को चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग लाइमलाइट में नहीं वो इतना नहीं करते, क्योंकि वो शादी करते हैं क्यों वो शादी करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कुछ लड़कियों को जानती हूं जो ऐसी चीजें करती हैं जो आम आदमी कभी नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें : 3 साल की उम्र में खो दिए थे पिता, जानिए कैसे इस मुकाम तक पहुंची 5 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह
इस हीरो से हुई थी जीनत की शादी
आपको बता दें कि जीनत अमान सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन और धर्म वीर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं है। जीनत अमान की शादी मजहर खान से हुई थी। एक बार उन्होंने कहा था कि वो एक अनहैप्पी मैरिड लाइफ में रही हैं। जीनत का आज भी यही मानना है कि शादी करके परेशान रहने से अच्छा है इंसान जीवन भर अविवाहित रहे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |