/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/19/1-1634623996.jpg)
युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने कुछ महीने पहले अपने एक वीडियो ब्लॉग में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से ऐक्ट्रेस को गिरफ्तार किए जाने की मांग उठ रही थी। हालांकि युविका चौधरी ने बाद में यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि उन्हें उस शब्द का मतलब नहीं पता था। लेकिन अब खबर है कि युविका को सोमवार को हरियाणा पुलिस ने उस आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में (Yuvika Chaudhary arrested) गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि बाद में युविका चौधरी को अंतरिम जमानत (Yuvika Chaudhary released on interim bail) पर छोड़ दिया गया। युविका चौधरी के वकील अशोक बिश्नोई ने कहा, 'मेरी मुवक्किल हाई कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच में शामिल हुई हैं और वह अभी (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुसूचित जाति के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में) अंतरिम जमानत पर हैं।
बता दें कि इसी साल मई में युविका चौधरी ने यह आपत्तिजनक (Yuvika Chaudhary casteist slur) टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। दलित अधिकारों के लिए काम करने वाले एक ऐक्टिविस्ट ने ऐक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
तब युविका ने माफी मांगते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ''मुझे उस शब्द का मतलब नहीं पता था जो मैंने अपने पिछले वीडियो ब्लॉग में यूज किया था। मैंने किसी को भी दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी और न ही कभी किसी को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा कर सकती हूं। मैं हर एक इंसान से माफी मांगती हूं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी समझेंगे। आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।'
जिस वीडियो ब्लॉग पर बवाल हुआ था, उसमें युविका कहती नजर आ रही थीं, 'मैं जब भी व्लॉग बनाती हूं तो हमेशा भं**** की तरह खड़ी रहती हूं आके। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि अपने आप को ढंग से निखार सकूं। मुझे इतना बुरा लग रहा है और ये मुझे व्लॉग बनाने के लिए टाइम नहीं दे रहा है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |