/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/14/image-1623660480.jpg)
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक शादी न होने से इतना ज्यादा व्यथित हो गया कि आज वह तिलवारा के छोटे पुल पर पहुंच गया, जहां पर पानी देखकर युवक ने छलांग नहीं लगाई, बल्कि पास में रखी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया।
युवक की हालत को देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार माढ़ोताल प्रोफेसर कालोनी निवासी आकाश नामदेव उम्र 28 वर्ष जिसपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी रही, वह प्राइवेट काम करते हुए किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता रहा, पारिवारिक जिम्मेदारियां सम्हाल रहे आकाश के सभी दोस्तों की शादी हो चुकी थी, लेकिन उसकी शादी नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते वह हर वक्त तनाव में रहता था, उसने परिजनों से भी अपनी इस व्यथा को बताया था, इस तनाव के चलते आकाश पिछले दिन घर से काम पर जाने का कहकर निकला और सुबह 9 बजे के लगभग तिलवारा घाट के छोटे पुल पर आत्महत्या करने पहुंच गया, जहां पर उसने पानी देखा तो हिम्मत नहीं कर पाया और जेब से जहरीली पदार्थ निकालकर खा लिया, इसके बाद परिजनों का फोन करके खबर भी दे दी।
खबर मिलते ही परिजन भागते हुए तिलवारा घाट पहुंच गए, उस वक्त आसपास के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई थी, सभी ने आकाश को उठाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान ही आकाश की मौत हो गई। पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने भी यही कहा कि वह शादी न होने से वह हर वक्त तनाव में रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |