
टीवीएस रेडर 125 ने मोटरसाइकिल साइकल ऑफ द ईयर 2022 खिताब अपने नाम कर लिया है. लॉन्च होने के बाद ही यह बाइक भारतीय युवाओं की फेवरेट बाइक बन गई है. यह बाइक वैल्यू फॉर मनी के साथ-साथ डिजाइन, टेक्नोलॉजी, माइलेज, परफॉर्मेंस और स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाती है.

यह बाइक 5 स्टेप एडजेस्टेबल mono-shock suspension के साथ आती है. मोनो शॉक सस्पेंशन लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन स्पिलट सीट और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. मोटरसाइकिल में एक रिवर्स LCD digital speedometer दिया गया है. IMOTY की जूरी में कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल होते हैं.
यह भी पढ़े : बैंक खाता KYC सहित 31 मार्च से पहले निपटालें ये पांच जरुरी काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान

जूरी पैनल कई पैमानों पर बाइकों का मूल्यांकन करते हैं, जिससे बाद संभावित दावेदारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है. इस साल पुरस्कार के लिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, टीवीएस रेडर 125, होंडा सीबी200एक्स, यामाहा एफजेड एक्स समेत कई बाइक्स को चुना गया था.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |