उत्तर प्रदेश में महोबा के जिला अस्पताल में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब सर्पदंश का शिकार हुआ एक युवक उस जहरीले सांप को पकड़े हुये इलाज कराने चिकित्सक के पास पहुंच गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. आर पी मिश्रा ने बताया कि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कैमाहा निवासी 42 वर्षीय किसान हृगपाल को खेत मे काम करते समय एक जहरीले सर्प ने काट लिया जिसके बाद हृगपाल ने घबराहट दिखाने की बजाय फुर्ती से सांप को पकड़ लिया और प्लास्टिक के एक जार में बंद कर लिया। 

ये भी पढ़ेंः बिहार में नीतीश कुमार ने मारी पलटी, खुश हो गईं लालू की बेटी, वायरल हो रहा है ये ट्वीट


इसके बाद सर्पदंश का इलाज कराने हृगपाल जब जिला अस्पताल आया तो उस जार को भी अपने साथ ले आया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज को पहुचे हृगपाल ने सांप वाला जार जब चिकित्सक की मेज पर रख अपनी समस्या बताई तो मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य मरीज व स्वास्थ्य कर्मी डर कर इधर-उधर खिसक लिए। 

ये भी पढ़ेंः बिहार में राजनीतिक घमासान पर महबूब ने ली चुटकी, कहा- बिहार में राजग सरकार का आज अंतिम दिन


हालांकि इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने तब अपना दायित्व निभाते हुए पीडि़त हृगपाल को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई, लेकिन सर्पदंश को काफी समय हो जाने से हृगपाल की हालत बिगड़ने के कारण उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल द्वारा बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर वन अधिकारियों के दल ने मौके पर पहुंच सांप को अपने कब्जे में लिया है और उसे जंगल ले जाकर छोड़ा है।