/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/02/01-1614674988.jpg)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे। योगी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे बंगाल में अराजकता कर रहे हैं। यूपी में बीजेपी सरकार आते ही गुंडे गले में तख्ती टांगकर घूमने लगे। बंगाल में बीजेपी की सरकार आते ही टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती टांगकर जान की भीख मांगते नजर आएंगे।
मालदा में योगी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार आई तो 24 घंटे के अंदर गोहत्या और अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए जाएंगे। मालदा में योगी ने कहा कि बंगाल में आज आतंकवाद है। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं करने दिया जाता है। एक तरफ यहां पर आदि शक्ति मां का पूजा पर बैन लगाया जाता है। गोहत्याएं की जाती हैं। सरकार मौन रहती है। बंगाल में आज जयश्री राम के नारे लगाने पर भी बैन है। श्री राम का नाम लेने वालों पर हमले करवाए जाते हैं। बंगाल की सरकार से कहना चाहता हूं, ममता दीदी से अनुरोध करना चाहता हूं कि यूपी में भी एक सरकार थी जो राम भक्तों पर गोली चलवाती थी उसका क्या हश्र हुआ देखा? अब बंगाल में टीएमसी की बारी है।
बता दें कि चुनाव की तारीखों के एलान के बाद यह भाजपा की सबसे बड़ी रैली है। माना जा रहा है कि मालदा में योगी को उतारकर भाजपा की योजना यहां के हिंदू मतों को अपनी तरफ करने का है। बता दें कि यहां विधानसभा की 12 सीटें हैं और लगभग 50 फीसदी मतदाता मुस्लिम हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
पत्र में कहा गया है कि राज्य में 27 फरवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद अलग अलग मौकों पर इन मंत्रियों ने मतदाताओं से लुभावने वादे किए। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बात से इनकार किया है कि उसके नेताओं ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया और भाजपा पर ईसीआई को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |