Yezdi Bikes की आवाज एकबार फिर से गलियों में गूंजने वाली है।  लगभग 26 साल के लंबे इंतजार के बाद Yezdi Bike इंडिया लौट कर वापस आ गई है। Mahindra Group की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने ये ऑफ-रोड एडवेंचर बाइक्स लॉन्च की है। कंपनी ने इसके एकसाथ 3 मॉडल लॉन्च किए हैं।




महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड्स ने Yezdi बाइक के 3 मॉडल लॉन्च किए हैं। जिनमें Yezdi Adventure, Yezdi Scrambler और Yezdi Roadster शामिल हैं। Yezdi Adventure को लॉन्ग ड्राइव और एडवेंचर ट्रैवल के अनुसार बनाया गया है। यदि आप लद्दाख या पश्चिमी घाट की एडवेंचर सैर करना चाहते हैंं तो ये एक परफेक्ट चॉइस है। यह बाइक बिल्कुल Royal Enfiled Himalayan की तरह है।

अगर Yezdi Scrambler की बात की जाए तो इसको डेली कम्युटिंग के लिए भी डिजाइन किया है। सिंपल और सिंगल सीट वाली इस बाइक को आप रोज ऑफिस ले जा सकते हैं।




कंपनी ने इसके अलावा Yezdi Roadster भी लॉन्च की है जो कि  ये दिखने में काफी मस्कुलिन है। इसमें स्पिलिट सीट दी गई है जो राइडर और पीछे बैठने वाले को काफी आराम देती है। इसके लुक को आप Bajaj Avenger के साथ कंपेयर किया जा सकता है। इसमें क्रूज बाइक के कई सारे फीचर्स हैं।

कंपनी ने Yezdi Adventure और Yezdi Scrambler में स्पोक व्हील दिए हैं। वहीं, Yezdi Roadster में एलॉय व्हील हैं। इन तीनों ही बाइक्स में उपयोग के हिसाब से अलग-अलग तरह की हैंडलिंग और सस्पेंशन हैं।




इन सभी Yezdi Bikes में 334cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। हालांकि ये तीनों ही बाइक्स अलग-अलग अलग-अलग पॉवर जेनरेट करती हैं। Yezdi एडवेंचर में 30.2 PS की मैक्स पॉवर और 29.9 Nm का पीक टॉर्क है। Yezdi स्क्रैम्बलर में ये 29.1 PS की मैक्स पॉवर और 28.2 Nm का पीक टॉर्क है। Yezdi Roadster में 29.7 PS की मैक्स पॉवर और 29 Nm का पीक टॉर्क है।

Yezdi Bikes के तीनों मॉडल में सबसे कम सस्ती कीमत वाली Roadster है। इसकी एक्सशोरूम कीमत दिल्ली में 1.98 लाख रुपये, Scrambler की 2.04 लाख रुपये और Adventure की कीमत 2.09 लाख रुपये है। इन सभी बाइक्स की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है।