नए साल से अच्छी उम्‍मीद लगाए बैठे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। क्योंकि नए सल में 5 राशि वाले लोगों को ढेर सारा पैसा मिलेगा। ये जातक जमकर कमाई करने के अलावा करियर में तरक्‍की और मान-सम्‍मान भी पाएंगे। इसके पीछे वजह है साल 2022 के शुरू होने का समय। दरअसल, नया साल एक बेहद शुभ योग में शुरू हो रहा है, जो कि कुछ राशि वालों की आर्थिक स्थिति के लिए शानदार साबित होगा।

हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2022 के पहले दिन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी रहेगी। इस दिन कन्या लग्‍न और मूल नक्षत्र त्रिकोण रहेगा. चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे, वहीं सूर्य धनु राशि में और बुध मकर राशि में रहेंगे। चूंकि कन्‍या लग्‍न का संबंध बुध से है, जो बुद्धि-धन के कारक ग्रह है। वहीं मूल नक्षत्र रहने के कारण ये मिलकर वृद्धि योग बनाएंगे, जो आर्थिक लिहाज से बेहद शुभ माना गया है।

मेष (Aries)
नए साल की शुरुआत ही मेष राशि के जातकों के लिए पैसों की बारिश कराने वाला होगा। अप्रत्‍याशित पैसा मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जॉब-बिजनेस में तरक्‍की मिलेगी।

वृषभ (Taurus)
लंबे समय से चली आ रहीं आर्थिक समस्‍याएं अब न केवल खत्‍म हो जाएंगी बल्कि पर्याप्‍त मात्रा में धन लाभ होगा, जो आपको खुशी और सुकून देगा। साथ ही करियर में अच्‍छा काम करके खूब तारीफ पाएंगे। समाज में मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

सिंह (Leo)
सिंह राशि वाले लोगों को धन लाभ होगा। सेहत में सुधार होगा। दुश्‍मनों पर जीत मिलेगी। कुल मिलाकर जिंदगी का हर पहलू खुशी और सुकून देगा।

कन्या (Virgo)
कन्‍या राशि के जातकों को जमकर धन लाभ होगा, जो उनकी पैसों की तंगी को दूर कर देगा बल्कि अतिरिक्‍त पैसे को निवेश करना भविष्‍य में लाभ देगा।

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों की पूरी साल आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। लेकिन साल की शुरुआत धमाकेदार रहेगी। कई तरीकों से पैसा मिलेगा। लंबे समय के बाद इस राशि के लोग पैसे के मामले खासी राहत महसूस करेंगे।