जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन हुए हादसे (Vaishno Devi Stampede) के कुछ घंटों बाद शनिवार को तीर्थ यात्रा फिर से शुरू हो गयी। गौरतलब है कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है तथा 15 अन्य घायल हो गए। 

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने जानकारी देते हुए कहा, यात्रा नियंत्रित और सुचारू रूप से जारी है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया, मृतकों के शव कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सीएचसी कटरा ले जाये गये हैं। घायल तीर्थयात्रियों को चिकित्सा इकाई भवन में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया और बाद में विशेष उपचार के लिए श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल (Shri Mata Vaishno Devi Narayan Super Specialty Hospital) में स्थानांतरित कर दिया गया। 

बोर्ड ने बताया कि चार तीर्थयात्रियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद बोर्ड अधिकारियों, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा बचाव एवं निकासी अभियान शुरू किया गया। बोर्ड ने बताया कि मृतकों (death in Vaishno Devi Stampede) के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 10-10 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाने की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा, घायलों के उपचार का पूरा खर्च बोर्ड वहन करेगा। जम्मू-कश्मीर सरकार (Government of Jammu and Kashmir) ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी। 

बोर्ड ने इस हादसे के मृतकों तथा घायल तीर्थयात्रियों के नाम जारी कर दिए हैं। श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,  माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।