बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपने लुक्स और स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही उन्होंने ट्रैडिशनल ड्रेस में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें अभिनेत्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में यामी ने गोल्डन नेकलेस पहना है। लाल चूड़ी और मंगलसूत्र में यामी अट्रैक्टिव लग रही हैं। साथ ही उन्होंने मोती की माला भी पहनी है। इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

इसी साल जून महीने में ही उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी की है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन किसी को भी इसकी कानों कान भनक तक नहीं हुई। यामी जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगी।