/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/15/xiaomi-smart-glasses-1631698761.jpg)
अब आपको कॉल, मैसेज और फोटो भेजने समेत कई काम करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि ये काम आप चश्मे के जरिए ही कर सकेंगे। जी हां, चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने एक नया स्मार्ट चश्मा लेकर आई है जो ये सभी काम कर देगा। Xiaomi Smart Glasses दिखने बिल्कुल समान्य चश्मे की तरह है, लेकिन इसमें फीचर्स चौंकाने वाली है। इस स्मार्ट चश्मे में कॉल, मैसेज, नेविगेशन और फोटो तक लेने की खूबियां दी गई हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप अपनी आखों के सामने किसी शब्द को मनचाही भाषा में ट्रांसलेट भी कर सकते हैं।
कंपनी जल्द ही यह स्मार्ट चश्मा जल्द ही मार्केट में उतारने जा रही है और इसकी बेहद कम होगी। खबर है कि Xiaomi का ये स्मार्ट चश्मा सबसे पहले चीन के मार्केट में उतारा जा रहा है। इसके इसें ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।
Xiaomi Smart Glasses का वजन सिर्फ 51 ग्राम है। इनमें नया माइक्रोएलईडी ऑप्टिकल वेबगाइड टेक्नोलॉजी दी गई है, ताकि आपकी आंखों के सामने मैसेज और नोटिफिकेशन को डिस्प्ले किया जा सके।
इस चश्में में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो दूसरों की तस्वीर क्लिक करने में मदद करेगा। कंपनी का कहना है कि ये चश्मा ऑडियो को भी टेक्स्ट में ट्रांसलेट करने में सक्षम है। MicroLED में हाई पिक्सल डेंसिटी मौजूद है और इसका स्टक्टचर काफी सरल है। सभी पुश नोटिफिकेशन के अलावा इसमें आपको स्मार्ट होम अलार्म, ऑफिस ऐप्स के ज़रूरी जानकारी के मैसेज भी शो करेगा।
इस स्मार्ट चश्मे को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्मार्ट चश्मा न सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सेकेंड स्क्रीन का काम करेगा बल्कि इंडिपेंडेंट ऑपरेटिंग कंपैटिबिलिटी के साथ एक नए स्मार्ट टर्मिनल के रूप में भी काम करता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |