दुनिया की सबसे छोटी और कम वजन की बच्ची आखिरकार जिंदगी की जंग जीत गई है। 13 माह के गहन इलाज के बाद क्वेक यू जुआन नाम की बच्ची आखिर अपने माता-पिता के साथ घर पहुंची। 25 हफ्तों में पैदा हुई जुआन का वजन जन्म के समय सेब के बराबर 212 ग्राम था, जो अब करीब साढ़े छह किलो हो गया है। 

जुआन का जन्म सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुआ था। उसकी लंबाई 24 सेंटीमीटर थी। जन्म के समय उसके अंग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे। ऐसे बच्चों को बचना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच विपरीत हालात में जन्मी इस बच्ची को जिंदा रखना किसी चमत्कार से कम नहीं है। 

जन्म के समय बच्ची की त्वचा इतनी नाजुक थी कि डॉक्टर उसकी जांच नहीं कर पा रहे थे। शरीर इतना छोटा था कि डॉक्टरों को उसके लिए सबसे छोटी साइज की सांस की नली तलाशनी पड़ी थी। यहां तक की उसके लिए एक डायपर को तीन हिस्से करके पहनाने पड़ते थे, ताकि ये बच्ची को फिट हो सके।