/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/06/tata-Indica-1678086215.png)
नई दिल्ली। भारत में अब एक ऐसी छोटी कार भी आ चुकी है जिसको देखने के बाद टाटा नैनो को भूल जाएंगे. गौरतलब है कि हमारे देश में लोगों को जुगाड़ करने में महारत हासिल है. इसी जुगाड़ की बदौलत अब एक ऐसी टाटा इंडिका कार बनाई गई है जो बेहद खूबसूरत है. हालांकि, यह दुनिया की सबसे छोटी इंडिका कार है जिसको देखकर हर कोई हैरान है. इस कार का वीडियो वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube शेयर किया गया है. इसमें सबसे खास बात ये है कि कार को मोडिफाई करके टू-डो वर्जन में बदल दिया गया.
यह भी पढ़ें : मार्केट में आई नई Bajaj Pulsar 220F, ये 4 खूबियां बना रही सभी को दीवाना
इस चैनल पर दिखाई दी कार
इस 2 डोर वाली Tata Indica कार का वीडियो वसीम क्रिएशन नाम के चैनल पर शेयर किया गया है. कार का पूरा मोडिफिकेशन प्रोसेस इस वीडियो में बताया गया है. शुरुआत में यह कार 5 सीटर टाटा इंडिका होती है. इसके बाद, कार को उसके छोटे व्हीलबेस फॉर्म में कट और वेल्ड कर दिया जाता है. मोडिफाई होने के बाद इस कार की लंबाई 8 फीट है, यह मूल कार से 3.5 फीट छोटी है.
ऐसे किया कार को छोटा
आप वीडियो में दिखाया गया है कि इस कार के पिछले दरवाजे को हटा दिया गया है और उसें छोटा करने के लिए इसके पिछले हिस्से को बी पिलर से वेल्ड कर दिया गया है. इसमें सबसे खास बात ये है कि बम्परों को कारखाने में नहीं बदला है, बल्कि उनकी मरम्मत की गई है और उन्हें फिर से लगाया है. बाद में कार को तैयार बॉडीवर्क के साथ दिखाया गया है. इस कार के साइड फ्लेयर्स और आगे और पीछे के बम्पर को मैट ब्लैक में पेंट किया गया है.
यह भी पढ़ें : अब जल्द आ रही नई हुंडई वरना, ये 5 खूबियां जीत लेंगी लोगों का दिल
कस्टम दरवाजा
इस कार में सामने दोनों हेडलाइट्स बिल्कुल नई हैं. साइड प्रोफाइल में नए व्हील कवर जोड़े गए हैं. वीडियो में स्टॉक कार के आगे और पीछे के दरवाजों को मिला कर बनाया गया कस्टम दरवाजा भी देखा जा सकता है. बाहरी थीम से मेल खाने के लिए कार के डैशबोर्ड को ब्लैक व सिल्वर कलर दिया गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |