/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/26/01-1606365073.jpg)
दुनियाभर में कई शौकीन लोगों को महंगी वस्तुएं उपयोग करने का शौक है और ऐसे ही लोगों के लिए एक इतालवी कंपनी ने बनाया है दुनिया का सबसे महंगा पर्स। इस पर्स की कीमत है 5.3 मिलियन पाउंड।
यह पर्स मगरमच्छ की खाल से बना है, जिसपर व्हाइट गोल्ड से कई तितलियां बनाई गई हैं। जिनमें से तीन नीलम और बाकी दुर्लभ पैराइबा टूमलाइन रत्न और डायमंड से सजाई गई हैं। कंपनी ने ऐसे मात्र तीन ही पर्स बनाए हैं।
एक पर्स को बनाने में करीब एक हजार घंटे लगे हैं। कंपनी का कहना है कि यह हैंडबैग उसने दुनियाभर के समुद्रों की रक्षा की जागरूकता के लिए बनाया है। पर्स बिक्री पर कुछ हिस्सा समुद्रों में प्रदूषण कम करने के लिए काम करने वाली संस्थाओं को दिया जाएगा। इस हैंडबैग का निर्माण बोलोग्ना स्थित बोरीनी मिल्नेसी कंपनी ने किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |