नीदरलैंड में वूर्थुइजेन शहर में स्थित एक फूड आउटलेट डि डॉल्टन्स ने दुनिया का सबसे महंगा बर्गर तैयार किया है। इसे ‘द गोल्डन बॉय’ नाम दिया गया है। इसकी कीमत 5000 पाउंड यानी भारतीय पैसे के मुताबिक 4 लाख 47 हजार रुपए रखी गई है। आउटलेट के मालिक मालिक रॉबर्ट जे डि वीन ने कहा कि मैं बचपन से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सपना देख रहा था।

वीन के मुताबिक इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अमरीका के ओरेगॉन के जूसीज ऑडटलॉ ग्रिल के नाम पर साल 2011 से दर्ज है। उसके बनाए बर्गर की कीमत 4200 पाउंड थी यानी भारतीय पैसे के मुताबिक 3 लाख 72 हजार रुपए रखी गई थी। ‘द गोल्डन बॉय’ बर्गर की कीमत को लेकर सवा भी उठ रहे हैं। वीन के मुताबिक इस बर्गर के बन में सोने का पत्ता लगाया गया है। इसके साथ ही इसे बनाने में ट्रफल, किंग क्रैब, बेलुगा कैवीआर, डक एक मायोनीज और डोम पेरिग्नॉम शैम्पेन का इस्तेमाल किया गया है।