/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/03/king-cobra-1638520089.jpg)
दुनियाभर में हर साल लाखों लोग सांपों (Snakes) के काटने से काल के ग्रास बन जाते हैं। भारत में भी सांप के काटने (Snake Bite) से लोगों का मरना आम बात है। हम भारत में पाए जाने वाले एक ऐसे सांप (Snake Bites Dangerous) के बारे में बता रहे हैं जिसकी गर्दन कटने के बाद भी वह उड़कर इंसानों की जान (King Cobra Snake Facts) ले लेता है।
दुनिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में किंग कोबरा पहले नंबर पर आता है। किंग कोबरा भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है जिसके डसने के आधे घंटे के भीतर इंसान की मौत हो सकती है। किंग कोबरा को 'नाग' भी कहते हैं। भारत में सांप काटने से सबसे ज्यादा मौत का मामला कोबरा के डसने से सामने आता है।
किंग कोबरा में कार्डियोटॉक्सिन और सिनौप्टिक न्यूरोटॉक्सीन (Cardiotoxin and Synoptic Neurotoxins) नामक जहर पाया जाता है। कोबरा सांप के डसते ही बॉडी का न्यूरो सिस्टम काम करना बंद कर देता है। इसके बाद इंसान को लकवा मार जाता है। किंग कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि इससे आंखों की रोशनी चली जाती है।
कोबरा सांप की लंबाई एक से डेढ़ मीटर तक होती है। कोबरा परिवार में 300 प्रकार के सांप होते हैं। इनका जहर सीधे इंसान के तंत्रिका तंत्र पर असर करता है। जैसे ही कोबरा सांप इंसान को डसता है, वैसे ही इंसान का फेफड़ा और दिल काम करना बंद कर देता है। इसके बाद इंसान की मौत हो जाती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि कोबरा सांप की गर्दन कटने के बाद भी यह इंसान की जान ले लेता है। चीन में कुछ महीनों पहले एक ऐसा मामला सामने आया था। एक शेफ कोबरा सांप की गर्दन काटकर उसका सूप बनाने जा रहा था, लेकिन कोबरा की गर्दन ने उड़कर शेफ को डस लिया था, जिसके बाद उसकी जान चली गई थी। मरे हुए कोबरा सांप के काटने से इंसान का बचना नामुमकिन माना जाता है।
सांप के डसने की प्रकृति दो तरह की होती है. एक है ड्राई बाइट (Dry Bite) और दूसरा है जहरीला (Venomous Bite)। जहरीले सांप डसने के साथ इंसान की बॉडी में जहर डिस्चार्ज करते हैं। वहीं ड्राई बाइट वाले सांप ऐसा नहीं करते हैं। मेडिकल साइंस कहता है कि किसी भी तरह के सांप के डसने पर तुरंत इलाज करवाना चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |