कोरोनावायरस काल (Corona pandemic) में कई लोगों की इनकम भी प्रभावित हुई है। ऐसे में अब आप घर बैठे अपनी कमाई बढ़ा (extra income) सकते हैं। वुडन फर्नीचर का एक ऐसा बिजनेस (Wooden Furniture Business) जो आपको काफी मुनाफा दे सकता है। इस कारोबार के लिए मोदी सरकार लोन (Business loan) भी दे रही है।

मोदी सरकार अपनी मुद्रा योजना (Mudra scheme) के तहत छोटे कारोबारियों को लोन देती है। ऐसे में 75-80 फीसदी तक बिजनेस शुरू करने के लिए लोन मिल जाता है। इस स्कीम के तहत आप भी अपना कारोबार शुरू करके कमाई (earn money) कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग 2 लाख रुपये होने चाहिए।


यह भी पढ़ें— जल्दी से बनवा लें अपना Masked Aadhaar Card, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे बनता है


आप मुद्रा स्‍कीम के तहत बैंक से कंपोजिट लोन के तहत लगभग 7.48 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं। इसमें आपको फिक्स्ड कैपिटल के तौर पर 3.65 लाख रुपये और तीन माह के वर्किंग कैपिटल के लिए 5.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।

यह बिजनेस शुरू करने के बाद से ही मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा। सारे खर्च निकालकर आपको 60,000 से 1 लाख रुपये तक का फायदा होगा।