ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर के पांच गोलों की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम (Women Asian Champions Trophy) ने यहां रविवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में थाईलैंड को 13-0 (india vs thailand hockey) से रौंदा। शीर्ष गोल स्कोरर रही गुरजीत ने मैच के दूसरे मिनट में थाईलैंड द्वारा किए गए फाउल से मिले पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए गोल दाग कर भारत को 1-0 से शुरुआती बढ़त दिलाई, जिसने थाईलैंड को बैकफुट पर खड़ा कर दिया। 

विपक्षी टीम वापसी की कोशिश कर ही रही थी कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोलों की हैट्रिक लगाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया (Vandana Kataria) ने सातवें मिनट में दूसरा गोल करके थाईलैंड पर दबाव बढ़ा दिया। पहला क्वार्टर खत्म होने से पहले लिलिमा मिंज, गुरजीत और ज्योति ने तीन और गोल करते हुए बढ़त को 5-0 कर दिया। लिलिमा ने 14वें मिनट में फील्ड गोल किया, जबकि गुरजीत और ज्योति ने क्रमश: 14वें और 15वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। 

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भी अच्छी हुई। भारत ने थाईलैंड को गोल का कोई मौका न देते हुए ज्यादातर समय गेंद अपने कब्जे में रखी। परिणामस्वरूप थाईलैंड पर दबाव बना और दूसरे क्वार्टर के पहले यानी मैच के 16वें मिनट में युवा खिलाड़ी राजविंदर कौर (Rajwinder Kaur), जिन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया, ने फील्ड गोल दागा। वहीं 24वें मिनट में गुरजीत ने अपना तीसरा गोल किया और लिलिमा ने भी 24वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत यहीं नहीं रुका। इस बीच गुरजीत ने थाईलैंड के डिफेंस को भेदते हुए 25वें मिनट में टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर दिलाया और इसे गोल में तब्दील कर भारत को 9-0 की भारी बढ़त दिलाई। दूसरा क्वार्टर इसी स्कोर पर समाप्त हुआ।