यह सुनने में अजीब जरूर लगे, लेकिन किसी चमत्कार से कम नहीं है। दरअसल एक महिला जो पहले से ही प्रेग्नेंट थी, वो दोबारा गर्भवती हुई और उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बच्चों का जन्म तो एक साथ हुआ, लेकिन दोनों की कंसीविंग का समय अलग-अलग है। पहले से प्रेग्नेंट इस महिला ने तीन सप्ताह बाद दूसरा बच्चा कंसीव किया था।

जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में एक महिला के गर्भवती होने के चंद दिन बाद दोबारा गर्भधारण कर बच्चों को जन्म देने की अनूठी घटना सामने आई है। रेबेका रॉबर्ट और उनके पति राइस वीवर कई साल से एक बच्चे की इच्छा मन में पाले हुए थे। पिछले साल एक फर्टिलिटी मेडिकेशन के बाद डॉक्टर ने दोनों को यह खुशखबरी दी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। हालांकि दंपती को इस बात का अहसास नहीं था कि उनकी ये खुशी अचानक से दोगुनी हो जाएगी। 

विल्टशायर निवासी रेबेका रॉबर्ट (39) के मुताबिक शुरुआती अल्ट्रासाउंड में सब सामान्य रहा, लेकिन 12 सप्ताह वाले अल्ट्रासाउंड के दौरान सोनोग्राफर को रेबेका के गर्भ में अचानक दो बच्चे दिखे, जिनमें से एक काफी कम विकसित लगा। इसका पता लगने पर दंपती चौंक गई। चिकित्सकों के अनुसार गर्भवती रहते हुए दूसरा गर्भ धारण करना एक दुर्लभ घटना है, जिसे मेडिकल साइंस में 'सुपरफेटेशन’ कहते हैं। सुपरफेटेशन का कोई वास्तविक आंकड़ा तो मौजूद नहीं है। लेकिन 2008 में यूरोपियन जर्नल ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी एंड रीप्रोडक्टिव बायोलॉजी में छपी रिपोर्ट में ऐसे 10 मामलों का जिक्र किया गया है।

रेबेका जब अपने डॉक्टर और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डेविड वॉकर से मिलीं तो उन्होंने इसे संभावित रूप से सुपरफेटेशन का मामला बताया। यानी ऐसी दुर्लभ स्थिति जब पहले से गर्भवती दोबारा गर्भधारण कर लेती है, लेकिन वॉकर ने यह सुनिश्चित करने और बच्चों की स्थिति जानने के लिए कई दफा गर्भ की स्कैनिंग की। फिर पता लगा कि दूसरा बच्चा तीन हफ्ते छोटा है। वॉकर ने बताया कि मेरे 25 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ।

रेबेका बताती हैं, पहले मुझे भरोसा नहीं हुआ पर डॉक्टरों के नियमित परामर्श पर खुद को समझा पाई। हालांकि, छोटे भ्रूण को कुछ दिक्कतें आने पर 33 हफ्तों की गर्भावस्था में ही ऑपरेशन से बच्चों को जन्म दिलाना पड़ा। पिछले साल 17 सितंबर को रेबेका ने पहले बेटे नूह और दो मिनट बाद बेटी रोसल को जन्म दिया। अब दोनों जुड़वां छह माह के हो गए हैं।