कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेज हो गई है। वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के बीच इसमें लापरवाही के कुछ मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड में सामने आया है। झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाली एक महिला वैक्सीन की दूसरी डोज लेने पहुंची तो उसे कोवैक्सीन की जगह पर कोविशील्ड लगा दी गई।

वैक्सीनेशन में लापरवाही का यह मामला बरगांय स्थित एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर की है। रविवार को रांची के शिवाजी नगर की रहने वाली महिला शीला देवी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची थी। शीला देवी को पहली डोज कोवैक्सीन की लगी थी। दूसरी डोज के दौरान लापरवाही से कोवैक्सीन की बजाए कोविशील्ड लगा दी गई।

वैक्सीन की गलत डोज लगाए जाने से शीला देवी की तबीयत बिगड़ने लगी। शीला देवी की तबीयत बिगड़ती देख अस्पताल की ओर से बेहतर इलाज के लिए तत्काल मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। शीला देवी का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है। इसे लेकर शीला के परिजनों में आक्रोश है। आक्रोशित परिजनों ने कहा कि कई बार कागज चेक करने के बावजूद भी शीला देवी को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया।

परिजनों ने डायग्नोस्टिक सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से ही उनकी मरीज की हालत बिगड़ी। परिजनों ने यह मांग भी किया कि यदि भविष्य में शीला देवी को किसी भी तरह कि कोई समस्या होती है तो उसके इलाज की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की है।