/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/02/woman-1612273064.jpg)
बिहार में एकबार फिर शर्मनाक घटना घटी है जिसके तहत एक महिला को डायन बताकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। यह वाकया बिहार के शेखपुरा जिले में स्थित मुरारपुर गांव का है। यहां एक महिला को डायन बताकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घर में घुसकर महिला की निर्मम हत्या की गई है। ताज्जुब की बात यह है कि मृतिका के पति ने अपने ही सगी बहन और बहनोई पर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
मृतिका के पति ने कहा कि बहन को काफी दिनों से बच्चा नहीं हो रहा था, जिसको लेकर मृतका रीता देवी पर डायन का आरोप लगाया जाता था। डायन करने की बात कह आज पति-पत्नी ने रीता देवी को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गएं।
घटना के बाद मौके पर पुलिस कर मामले की जांच कर रही है। वही मृतिका के भाई ने भी हत्या का आरोप रीता के ननद और नंदोई पर लगाया है उन्होंने कहा कि हत्या की सूचना पर यहां आए है। जबकि मृतिका के चार बच्चे है, लेकिन अंधविश्वास के कारण आज इन बच्चों के ऊपर से मां का साया उठ गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |