/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/17/1-1639762309.jpg)
पटना। बिहार में नालंदा जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में दहेज की मांग को पूरा नहीं करने के मामले में एक महिला और उसके दो बच्चों को जहर देकर मार देने की जघन्य घटना सामने आई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना बादाए चकिया गांव की है जहां शुक्रवार सुबह गायंती देवी उसकी बेटी और बेटे को जहर देकर मार दिया गया। महिला के पिता ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा कि उन्होंने विवाह में खूब सामान दिया था लेकिन दामाद गुड्डू पासवान उनकी बेटी को और दहेज के लिए परेशान करता था।
उन्होंने कहा ''पड़ोसियों से जानकारी मिलने के बाद मैं जब अपनी बेटी और बच्चों को देखने वहां पहुंचा तो देखा कि वे बिस्तर पर पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था।'' इस घटना के बाद से ही उसका दामाद और अन्य परिजन फरार हैं।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एच के सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार लोगों की तलाश की जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |