राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने सोमवार दोपहर एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में दोनोंं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा ली। महिला और पुरुष की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद गंभीर हालत में दोनोंं लोगों को नजदीक के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि उनके इस कदम के पीछे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया, पुरुष और महिला ने खुद को आग लगाने से पहले खुद पर मिट्टी का तेल डाला था।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा कि मौके पर तैनात पुलिस टीम ने महिला और पुरुष को बचाने के लिए उन पर कंबल डाले थे। पुलिस टीम आग पर काबू पाने में कामयाब रही और पीड़ितों को तुरंत इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।