/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/24/roads-crashes-1640350066.jpg)
अमेरिका से रोड एक्सीडेंट की शॉकिंंग खबर आई है। यहां सड़कों पर कई वाहन क्रैश हो गए। गुरुवार सुबह विसकॉन्सिन के हाइवे नंबर 94 के 34 मील को हिस्से को बंद कर दिया गया था क्योंकि इस हाइवे पर बर्फ जमने की वजह से कई दर्जन वाहन आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे।
खबर है कि ये दर्जनों वाहन एक सीरिज में पश्चिमी विस्कॉन्सिन के जैक्सन काउंटी में टकराए थे। इस क्रैश की वजह सड़क पर बर्फ जमना बताया जा रहा है। इस सड़क पर दर्जनों वाहन टकराए तो जरूर लेकिन इसमें किसी के मरने की खबर नहीं आई है। जो घायल भी हुए हैं, उनकी जिंदगी भी खतरे से बाहर है।
अधिकारियों के मुताबिक मेनोमॉनी और ब्लैक रिवर फाल्स के बीच बर्फबारी की वजह से सड़क पर स्लिपी कंडीशन बन गई थी जिसकी वजह से एक सेमी ट्रेलर सड़क पर फिसला तो उसने आग पकड़ ली। उसके पास से निकलने वाली दो कार भी इस आग की चपेट में आ गईं।
इस बारे में स्टेट पुलिस का मानना है कि तीन दर्जन वाहन टकराए हैा लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि करीब 100 वाहन क्रैश हुए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |