/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/03/03/bagi-1520087908.jpg)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में सबसे मजबूत लेफ्ट फ्रंट के किले को ढहाने में कांग्रेस के सात बागी विधायकों का भी हाथ रहा है। दरअसल सुदीप रॉय बर्मन, आशीष कुमार शाहा, दिलीप सरकार साहा, रतनलाल नाथ, दीबा चंद्र ह्रंगखॉल और प्राणजीत सिंह रॉय पहले इंडियन नेशनल कांग्रेस में थे। इसके बाद रतनलाल नाथ को छोड़कर अन्य सभी छह विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। दरअसल ये विधायक पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के लेफ्ट को साथ देने से नाराज थे। हालांकि पिछले साल अगस्त में इन छह विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं 22 दिसंबर 2017 को रतनलाल नाथ ने बीजेपी से हाथ मिल लिया। खास बात यह है कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में इन सातों बागी विधायकों ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर यहां बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई।
बता दें कि दीबा चंद्र ह्रंगखॉल ने करमाचारा, सुदीप रॉय बर्मन ने अगरतला, आशीष कुमार साहा ने बरदौली, दिलीप सरकार ने बदहार घाट, रतनलाल नाथ ने मोहनपुर, बिश्वबंधु सेन ने धर्मनगर और प्राणजीत रॉय ने राधिकाकिशोर पुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। दीबा चंद्र ह्रंगखॉल ने करमाचारा विधानसभा सीट को 7336 वोटों से जीता। उन्हें 19397 वोट मिले, वहीं सीपीएम के उम्मीदवार उमाकांत त्रिपुरा को 12061 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। अगरतला सीट की बात की जाए तो यहां से बीजेपी के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने सीपीएम के उम्मीदवार कृष्णा मजूमदार को 7382 वोटों से हराया। सुदीप को 25234 तो वहीं कृष्णा को 17852 वोट मिले।
बरदौली विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां से बीजेपी के उम्मीदवार आशीष कुमार साहा ने 11178 वोटों से जीत हासिल की। आशीष कुमार को 24293 तो वहीं एआईएफबी के उम्मीदवार बिश्वनाथ साहा को 13115 वोट मिले। बदहार घाट सीट पर बीजेपी के दिलीप सरकार ने 5448 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 28561 वोट मिले। मोहनपुर विधानसभा सीट पर रतनलाल नाथ ने सीपीएम के उम्मीदवार सुभाषचंद्रा देबनाथ को 5176 मतों से हराया। रतनलाल नाथ को 22516 वोट मिले तो वहीं सुभाषचंद्रा को 17340 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। धर्मनगर विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर भी कमल खिला। यहां से भाजपा उम्मीदवार बिश्वबंधु सेन ने 7287 मतों से ये चुनाव जीत लिया। उन्हें 21357 वोट मिले। वहीं सीपीएम के उम्मीदवार अभिजीत डे को महज 14070 वोट ही मिले। वहीं राधिकाकिशोर पुर सीट से प्राणजीत रॉय से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |