/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/05/01-1620204660.jpg)
दुनिया के धनकुबेर क्या कुछ नहीं खरीद सकते, फिर बात चांद पर जमीन खरीदने की हो या फिर अंतरिक्ष से आई शराब के लिए करोड़ रुपए चुकाने की। दरअसल, अंतरिक्ष से होकर आई शराब अब धरती पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
हालांकि इसके दाम भी सातवें आसमान पर ही हैं। प्रसिद्ध नीलामी घर क्रिस्टी के अनुसार वह फ्रेंच वाइन की एक बोतल की नीलामी कर रहा है। यह बोतल एक साल से भी ज्यादा समय तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर रखी गई थी।
नीलामी घर को उम्मीद है कि शराब के पारखी इसे खरीदने के लिए 10 लाख डॉलर तक की कीमत अदा कर सकते हैं। गौरतलब है कि अंतरिक्ष में कृषि की संभावना को तलाश रहे शोधकर्ताओं की ओर से नवंबर 2019 में शराब की 12 बोतल आईएसएस में भेजी गई थीं। जिनमें से एक ‘द पेट्रस 2000 ’ भी है। फ्रांस में इसका स्वाद चखने वाले एक मदिरा विशेषज्ञ के मुताबिक 14 महीनों बाद धरती पर लौटी इस शराब के स्वाद में हल्का बदलाव आया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |