यूपी में हुई एक शादी के दौरान काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दुल्हे ने एक ऐसा राज छुपा रखा था जो कि वरमाला के बाद खुल गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दुल्हा सलाखों के पीछे चला गया। दरअसल यहां बुलंदशहर से एक बारात आई थी। 

ये भी पढ़ेंः गर्मी से मिलेगी राहतः मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, आज से 4 दिन तक बारिश और ओले गिरने की संभावना


बताया जाता है कि दुल्हन के परिजनों ने बड़े धूमधाम से बारात का स्वागत किया, लेकिन उसके बाद दुल्हन के परिजनों को पता चला कि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। दुल्हा रहनाम सिंह गांव निवासी कपिल कुमार ने जयमाल में दुल्हन को फूलों का हार पहनाया और सात फेरे लेने की तैयारी करने लगा। इस बीच समारोह में आए कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। 

ये भी पढ़ेंः इस देश में पैदा होते थे 2 सिर वाले इंसान, 1400 साल पुरानी इस साइट पर हुआ खुलासा


दरअसल ये लोग कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की पहली पत्नी के भाई थे। उन लोगों ने दुल्हन पक्ष के लोगों को दूल्हे की हकीकत बताई, दो वे हैरान रह गए। मामला खुला तो दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद उन लोगों ने शादी में खर्च किए 15 लाख रुपये की डिमांड रख दी। पुलिस की मौजूदगी और हंगामे को देख बराती वहां से एक-एक कर भाग निकले।  वहीं पुलिस ने दूल्हा कपिल और उसके पिता बाबूराम को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धोखे से दूसरी शादी करने के लिए आने वाले दूल्हे को जेल भेज दिया है।