आज के समय में जींस फैशन का एक ऐसा हिस्सा बन चुका है जिसका हर कोई दीवाना है। आमतौर पर महिलाएं जींस पहनना ज्यादा कंफर्टेबल समझती है। ऐसे में कई महिलाएं ये सोच कर परेशान रहती हैं कि उनकी जींस की पॉकेट मर्दों की जींस से छोटी क्यों होती है? छोटी पॉकेट होने के चलते वह ज्यादा चीजें जींस में नहीं रख पाती हैं।

ऐसे में बहुत कम लोग ये जानते हैं कि महिलाओं की जींस की पॉकेट मर्दों की जींस की पॉकेट से छोटी क्यों होती है। दरअसल, इसका जवाब एक फैशन डिजाइनर ने दिया है। करीब 10 साल से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा रही फैशन डिजाइनर एमिली केलर (Emily Keller) ने इसके पीछे तीन वजह बताई है। सबसे पहला कारण- कॉस्ट कटिंग। वहीं दूसरा कारण- पॉकेट के कपड़े को बचाने में कंपनियों का प्रॉफिट। तीसरी वजह फैशन ट्रेंड को बताया है। तो

महिलाओं की जींस की पॉकेट मर्दों की जींस पॉकेट से छोटी होने की मुख्य वजह कॉस्ट कटिंग बताई गई है। 10 साल से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा रही फैशन डिजाइनर एमिली केलर ने बताया कि महिलाओं की जींस की पॉकेट इसलिए छोटी होती है ताकि कपड़ों को कम करने के लिए लागत में कटौती की जा सके। इसके अलावा ज्यादातर कंपनियां महिलाओं की जींस को छोटा रखने की योजना बनाती है क्योंकि वह कपड़े की बचत करती है ताकि उनकी कंपनी को फायदा हो सके। बता दें कि छोटी पॉकेट बनाने से कंपिनयों का काफी फायदा होता है।

इसके साथ ही एमिली ने बताया कि अगर महिलाओं के जींस में पॉकेट बड़ा किया जाएगा तो वहां का एरिया स्ट्रेच हो जाएगा। इस वजह से भी पॉकेट की जगह छोटी रखी जाती है। हालांकि, एमिली ने आखिर में ये भी क्लियर कर दिया कि इसमें से कॉस्ट कटिंग सबसे बड़ा कारण है।

आजकल के फैशन ट्रैंड को ध्यान में रखकर भी महिलाओं की जींस की पॉकेट छोटी रखी जाती है। आपने देखा होगा अब मार्केट में ऐसी-ऐसी जींस भी आ चुकी हैं, जिसमें पॉकेट का चलन भी खत्म होता जा रहा है। ऐसे में फैशन ट्रैंड भी इसका मुख्य कारण है।