/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/22/husband-doesnt-help-wife-in-housework-1679463283.png)
नई दिल्ली। आज के समय में भारत के अधिकांश घरों में पुरुषों का घरेलू कामों में हाथ नहीं बंटाना एक आम बात है। इतना ही नहीं बल्कि जब पत्नी भी पति की तरह बाहर नौकरी करती है तो भी घर का सारा काम उसे अकेले ही करना पड़ता है। वास्तव में तो महिलाओं को शादी के बाद नौकरी ही इसी शर्त पर की जाने दी जाती है, कि वह ऑफिस जाने से पहले और आने के बाद घर की सारी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगी। जबकि पुरुषों के लिए ऐसी कोई बाध्यताएं नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : दनादन गोल दाग रही 82 साल की ये दादी, बर्फ के मैदान पर ऐसे खेलती है हॉकी
लेकिन आपको बता दें कि पति का घर के कामों में हाथ नहीं बटाना पत्नी के लिए बहुत दुखद स्थिति होती है। कई बार ये कारण रिश्ते को तलाक के चौखट पर लाकर खड़ी कर देती है। इसलिए पति-पत्नी के बीच की इस परेशानी को बहुत ध्यानपूर्वक समझकर सुलझाने की आवश्यकता होती है। ऐसे में यहां आपको हम ऐसे कारणों को बता रहे हैं, जिसकी वजह से ज्यादातर पुरुष घर के काम नहीं करते हैं। साथ ही कुछ तरीके भी शेयर कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने पति से काम करवा सकती हैं।
भारतीय समाज में यह एक अवधारणा चली आ रही है, कि मर्द घर का काम नहीं करते हैं। कुछ काम सिर्फ महिलाओं के लिए होते हैं, खासतौर बर्तन धोने से लेकर अपने कपड़े उठाना, घर को साफ रखना, खाना बनाना आदि। ऐसे में यदि आपके पति भी इसी सोच वलो हैं तो उनसे मदद की उम्मीद नहीं रखें।
इतना ही नहीं बल्कि यह भी हो सकता है कि आपके पति को घर पर किसी कार्य में मदद करने के लिए बुरी तरह से किसी से ताना सुना पड़ा हो। ऐसा अक्सर भारतीय घरों में होता है, जब कोई पति अपने मां या रिश्तेदारों के सामने पत्नी की मदद करे। ऐसे में यह उनके मदद न करने का कारण हो सकता है।
अगर आपके पति घर के बाहर के कामों में बिजी रहते हैं, तो हो सकता है कि वह इस चक्कर में घर के कामों में आपका हाथ न बटा पा रहे हों। हो सकता है वह मानसिक और शारीरिक रूप से बाहरी जिम्मेदारियों में इतने ज्यादा व्यस्त हो, कि घर के कामों के तरफ ध्यान ही नहीं दे पा रहे हो।
यह भी पढ़ें : क्या गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को खाना चाहिए खीरा? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
अगर आपके पति कामों में हाथ नहीं बटाते हैं तो वह एक गैर-जिम्मेदार व्यक्ति हो सकते हैं। ऐसे लोग इस बात की बिल्कुल फ्रिक नहीं करते हैं, कि उनके आस-पास क्या हो रहा है। वास्तव में तो उन्हें आपके तबीयत खराब होने पर काम करने से भी फर्क नहीं पड़ता है।
इसके अलावा यदि आप हमेशा सभी कार्यों को खुद ही पूरा कर लेती हैं, तो यह उम्मीद करना बेकार है कि आपके पति जबरदस्ती मदद करेंगे। उन्हें ऐसा लग सकता है कि आप अकेले सारे काम करने में कंफर्टेबल हैं।
पति से ऐसे कराए काम-
ऑर्डर की बजाए हेल्प के रूप में काम करने कहें
बच्चों के सामने डांटे नहीं
छोटे-छोटे काम करने के लिए दें
थोड़ी सी मदद पर भी तारीफ करें
गुस्से से नहीं प्यार से निकाले काम
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |