नई दिल्ली। आज के समय में Google Maps का इस्तेमाल लगभग प्रत्येक मोबाइल फोन यूजर करता है। क्योंकि इसकी सहायता से आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक जाने का डायरेक्शन चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि अभी तक मार्केट में गूगल मैप्स की टक्कर का कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है. इसीलिए अधिकतर यूजर्स इसी प्लेटफार्म को यूज करते हैं. हालांकि, लेकिन आपने ये देखा होगा कि जब कभी आप भारत की किसी भी लोकेशन पर अल्ट्रा-ज़ूम करते हैं तो लोकेशन क्लियर दिखाई नहीं देती. लेकिन आपको जानकारी नहीं होगी की गूगल ऐसा भारत में जानबूझ कर करता है। ऐसे में जानते हैं भारतीयों को क्यों क्लीयर डेस्टिनेशंस देखने की सुविधा नहीं दी जा रही. 

यह भी पढ़ें : अब रोबोट भी हुए बेरोजगार, जानिए Google ने क्या नया बखेड़ा कर दिया

भारत की सुरक्षा से जुड़ा है मामला 

आपको बता दें कि भारत में Google Maps क्लियर लोकेशंस नहीं दिखाता इसके पीछे की बहुत बड़ी वजह भारत की सुरक्षा से जुड़ी हुई है. भारत में दूसरे देश भारतीय लोकेशंस पर ताक-झांक नहीं कर सके. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Google Maps को भारतीय लोकेशंस की डीप इमेज लेने की परमिशन नहीं दी गई है. ऐसे में यदि आपको लगता है कि गूगल मैप्स पर ब्लर इमेज दिखने का कारण स्लो इंटरनेट की स्लो स्पीड लगती है तो ये गलतफहमी है.

यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है

काफी सही इमेजन डीटेल्स

गूगल मैप्स को भारतीय लोकेशंस पर क्लियर इमेज लेने की छूट नहीं दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय गूगल मैप्स यूजर्स यहां की लोकेशंस की काफी सही इमेजन डीटेल्स प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि अन्य देशों की तुलना में भारत में गूगल मैप्स का एक्सपीरियंस थोड़ा खराब है लेकिन इसके बावजूद भी यूजर्स का कोई भी काम नहीं रुकता है. ऐसे में अब आपके सामने यह साफ हो गया कि क्लीयर लोकेशंस नहीं दिखने के पीछे का कारण इंटरनेट की स्लो स्पीड नहीं.