/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/11/why-fly-rub-its-legs-1678522917.png)
नई दिल्ली। मक्खी एक ऐसा जीव है जो लगभग हर जगह आसानी से देखने को मिल जाती है. लेकिन, गंदगी और बीमारियां फैलाने वाली होने की वजह से मक्खियां किसी को पसंद नहीं होती और इसकी भिनभिनाहट से हर कोई चिढ़ता है. लेकिन मक्खी को लेकर एक बात है जिसके बारे में जानने की हर किसी को जिज्ञासा रहती है. वो ये है कि मक्खियां जब भी कहीं बैठती है तो लगातार अपनी टागों को रगड़ती रहती हैं. इतना ही नहीं बल्कि टांगे रगड़ने के साथ ही ये अलर्ट भी रहती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण...
यह भी पढ़ें : चाइनीज यूनिवर्सिटी ने बनाया किसिंग डिवाइस, जो कपल्स को स्मूच का रियल अनुभव देगा
कुछ हफ्तो की होती है जिंदगी
मक्खी को अंग्रेजी में Musca Domestica कहा जाता है. इनकी की जिंदगी कुछ ही सप्ताह की होती है. इसलिए इन पर रिसर्च करना भी आसान होता है. वैज्ञानिकों के अनुसार 3-4 सप्ताह में ही इनकी तीन-चार पीढ़ियों पर रिसर्च कर ली जाती है. इन्ही रिसर्च में इनके बारे में काफी रोचक जानकारी इनकी अपने द्वारा टांगों को बार—बार रगड़ने वाली है.
शरीर पर रोएं
अन्य कीड़ों की तुलना में घरेलू मक्खियां सबसे मिलती हैं. मक्खियों का शरीर हल्का भूरा और रोएंदार होता है. आमतौर पर एक मक्खी की लंबाई करीब 07 मिमी होती है और दो लाल रंग की आंखें होती हैं. एक बात ये फेक्ट है कि मक्खियां मुंह से नहीं काट सकती हैं. इनका मुंह 2 स्पंजी गद्दियों से बना होता है.
जीभ ऐसी होती है
आपको बता दें कि मकिखयों के भोजन करने का तरीका भी काफी अलग होता है. ये बिना दांतों की होती हैं. मक्खी का मुंह कुछ ऐसा होता है कि यह स्पंज की तरह काम करता है और भोजन को सोख लेते हैं. इनकी जीभ स्ट्रॉ जैसी होती है, इसलिए इनका भोजन तरल पदार्थ होते हैं. दूसरे कीड़ों को खाने के दौरान भी ये उनके भीतरी भाग को ही चूसती हैं. इसकी लार में बहुत कीटाणु होते हैं, ये उन्हे भोजन पर छोड़कर उसे दूषित कर देती है.
यह भी पढ़ें : हल्के में नहीं लें खांसी और बुखार, कोरोना के बाद अब आया ये खतरनाक वायरस
मक्खी इसलिए रगड़ती हैं पैर
मक्खी के पूरे शरीर पर बहुत बारीक रोएं रहते हैं और इसकी जीभ पर भी किसी चिपचिपे पदार्थ की परत चढ़ी होती है. मक्खी खुद को साफ करने के लिए अपने पैरों को रगड़ती है. इस दौरान यह अपने रोओं पर चिपके मैल को हमारे भोजन पर डाल देती है. इस मैल में बेहद खतरनाक रोगों के कीटाणु होते हैं जो हमारे भोजन में मिल जाते हैं और हमे बीमार कर देते हैं. मक्खी से फैलने वाली प्रमुख बीमारियों में मियादी बुखार, तपेदिक और हैजा हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |